• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईपीएल ट्वेंटी-20 विश्वकप से बड़ा

आईपीएल ट्वेंटी-20 विश्वकप से बड़ा -
सेमीफाइनल में पहुँच चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल का मानना है कि आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्वेंटी-20 विश्वकप से कहीं बड़ा साबित हुआ है।

मोर्कल ने क्रिकेट निर्वाण डॉट कॉम से कहा कि ट्वेंटी-20 मेरे लिए पहला बड़ा टूर्नामेंट था। मैंने बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया था और मुझे वास्तव में मजा आया था। मैंने तब महसूस किया था कि मैं विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ प्रदर्शन कर सकता हूँ।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आईपीएल ट्वेंटी-20 विश्व कप से बड़ा है। इसमें दबाव, दर्शक और मीडिया ट्वेंटी-20 विश्व कप से दो गुना ज्यादा है। उन्होंने दावा किया कि आईपीएल के मैच पूरी गंभीरता के साथ खेले जा रहे है।

अभी तक अपना टेस्ट करियर नहीं शुरू कर पाए मोर्कल ने कहा कि उनके लिए क्रिकेट के इस फटाफट स्वरूप के टेस्ट मैचों पर प्रभाव के बारे में अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन उनका मानना है कि इसका एकदिवसीय क्रिकेट पर असर पड़ेगा।

मोर्कल ने कहा कि मैं अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हूँ इसलिए मैं नहीं जातना कि इसका खेल पर क्या प्रभाव पड़ेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका कोई प्रभाव पड़ेगा क्योंकि यह ज्यादा पारम्परिक है। मगर इसका एकदिवसीय क्रिकेट पर असर पड़ सकता है, क्योंकि यह लगभग ट्वेंटी-20 जैसा है।

उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 ने लोगों को मैदान में ला दिया है। खेल का वातावरण बदला है। युवाओं को सीखने को बहुत कुछ मिला है। इससे भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।