पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को आशंका है कि इंडियन प्रीमियर लीग में ज्यादा मैच होने के कारण समय के साथ-साथ इसमें दिलचस्पी कम होने लगेगी।
ट्वेंटी-20 को क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद करार देते हुए अकरम ने आयोजकों को सलाह दी है कि अगर क्रिकेट प्रेमियों की दिलचस्पी को बरकरार रखना है तो इस टूर्नामेंट की समय सीमा को घटाना होगा।
पूर्व कप्तान ने कहा आईपीएल में मैच खेलने की संख्या ज्यादा होने से पूरा टूर्नामेंट करीब पेचीदा हो गया है। अकरम ने बताया आईपीएल इसलिए सफल हो रहा है कि ट्वेंटी-20 का दूसरा नाम मनोरंजन है। लेकिन यह असली क्रिकेट नहीं है। मैं आयोजकों को सलाह देना चाहता हूँ कि अगली बार जब यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाए तो इसकी समय सीमा और मैचों की संख्या सीमित हो।
उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट 18 अप्रैल को शुरू हुआ था और ऐसा लग रहा है कि कोई बच्चा चार से सात साल हो गया हो। टेस्ट और वन डे में नौ सौ विकेट ले चुके अकरम ने कहा अगर उनके पास प्रस्ताव आता है तो वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को प्रशिक्षण देना पसंद करेंगे।