अब चेन्नई करो या मरो के फेर में
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा, जब वह मंगलवार को यहाँ डेक्कन चार्जर्स से भिड़ेगी। दूसरी ओर मेजबान टीम अपने मैदान पर अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। सुपर किंग्स यदि यह मैच हार जाता है तो अंतिम चार में पहुँचने की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएँगी। पिछले मैच में महेंद्रसिंह धोनी की टीम को राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। चेन्नई के अब सात जीत और छह हार के बाद 14 अंक हैं। एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली मेजबान टीम के खिलाफ उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है। डेक्कन चार्जर्स 13 में से 11 मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब उसके लिए यह सिर्फ प्रतिष्ठा का मुकाबला है। उसका इरादा अपनी धरती पर जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहने का होगा।सुपर किंग्स की बल्लेबाजी धोनी, सुरेश रैना एस. बद्रीनाथ और एलबी मोर्केल की मौजूदगी में काफी मजबूत नजर आ रही है। पार्थिव पटेल और स्टीफन फ्लेमिंग ने भी अच्छी पारियाँ खेली हैं। मनप्रीत गोनी, मखाया एनटिनी, लक्ष्मीपति बालाजी और मुथैया मुरलीधरन जैसे चेन्नई के गेंदबाजों ने कई मौकों पर मैच का पासा अपने दम पर पलट दिया है। मेजबान टीम के हौसले लगातार हार के बाद पस्त हैं। गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा और वेणुगोपाल राव का व्यक्तिगत प्रदर्शन सराहनीय रहा है। टीम के विदेशी खिलाड़ी हर्शल गिब्स, स्काट स्टायरिस और शाहिद अफरीदी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गिब्स फार्म में आए, लेकिन देर से। गेंदबाजी में टीम पूरी तरह से आरपीसिंह और चमिंडा वास पर निर्भर होगी। टीमें : डेक्कन चार्जर्स - वीवीएस लक्ष्मण (कप्तान), संजय बांगड़, हलधर दास, एडम गिलक्रिस्ट, डी. कल्याणकृष्ण, प्रज्ञान ओझा, डी. रवि तेजा, पीएम सर्वेश कुमार, रोहित शर्मा, चमारा सिल्वा, आरपीसिंह, स्काट स्टायरिस, एंड्रयू साइमंड्स, चमिंडा वास, वेणुगोपाल राव, पी. विजय कुमार, अर्जुन यादव और नुवान जोयसा। चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोगिंदर शर्मा, सुरेश रैना, लक्ष्मीपति बालाजी, एस. बद्रीनाथ, आर. अश्विन, सुदीप त्यागी, एसबी जकाती, एस. विद्युत, अभिनव मुकुंद, नेपोलियन आइंस्टीन, अरुण कार्तिक, जयदेव शाह, एस. सुरेश कुमार, पी. अमरनाथ और अनिरूद्ध श्रीकांत।