• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 25 मई 2008 (21:36 IST)

2011 से साल में दो बार आईपीएल-मोदी

2011 से साल में दो बार आईपीएल-मोदी -
इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने में अहम भूमिका निभाने वाले ललित मोदी 2011 से साल में दो बार ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाना चाहते हैं। आईपीएल के वर्तमान टूर्नामेंट को मिल रही लोकप्रियता को आईपीएल आयुक्त मोदी अब इसको और आगे बढ़ाने पर ध्यान देने लगे हैं।

मोदी ने सीएनएन के 'टॉक एशिया' में आईपीएल को लेकर अपने भविष्य के कार्यक्रम पर चर्चा की जिसमें एक साल में दो टूर्नामेंट आयोजित करना भी शामिल है। मोदी ने कहा ‍‍कि आईपीएल को हम दो सत्र में आयोजित करना पसंद करेंगे। पहले तीन साल में एक सत्र में और फिर इसके बाद दो सत्र में आयोजित करना चाहते हैं। तब हमारा अगला सत्र सितंबर में होगा।

उन्होंने स्वीकार किया कि पूरे टूर्नामेंट को अमेरिकी टच दिया गया है। मोदी ने कहा कि किसी हद तक ऐसा है। हमने इन मैचों में काफी संगीत जोड़ दिया है। मुझे लगता है कि इससे मैच के बीच में दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि लोग इसका पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। बॉलीवुड की एक फिल्म तीन घंटे की होती है। यह भी तीन घंटे का कार्यक्रम है। लोगों के अच्छा खाना है तो बच्चों के काफी पॉपकार्न और आइसक्रीम है।