• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 25 मई 2008 (23:11 IST)

हमने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी-उथप्पा

हमने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी-उथप्पा -
मुंबई इंडियन्स के विस्फोटक बल्लेबाज राबिन उथप्पा को उम्मीद है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पाँच विकेट से हार के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुँच सकती है।

उथप्पा ने शनिवार रात को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा हमने टूर्नामेंट के शुरू में चार मैच हारे थे लेकिन उसके बाद हमने छह मैच लगातार जीते। हम फिर दो मैच हार गए है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम वापसी करते हुए अगले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँच जाएँगे। मुंबई के 12 मैचों से 12 अंक है और उसे सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए राजस्थान रॉयल्स तथा बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स से अपने शेष दो लीग मैच जीतने हैं।

उन्होंने साथ ही कहा लेकिन हमें सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा। क्षेत्ररक्षण में हमने कमजोरी दिखाई है और दिल्ली के खिलाफ मैच में हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को जयपुर में होने वाले 'करो या मरो' के मैच के लिए उथप्पा ने कहा बेशक राजस्थान अंक तालिका में टॉप पर है लेकिन उसके खिलाफ हम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उतरेंगे।

उन्होंने कहा राजस्थान एक अच्छी टीम है और जोरदार फार्म में खेल रही है। मगर उसके खिलाफ हमें एक टीम के रूप में खेलना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अपनी बल्लेबाजी पर संतोष जताते हुए उथप्पा ने कहा मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेल रहा हूँ। जब मैं आता हूँ तब ओवर भी ज्यादा नहीं बचे होते हैं। ऐसे में मैंने अब तक जो बल्लेबाजी की है उससे मैं संतुष्ट हूँ लेकिन मैं अपनी फील्डिंग से संतुष्ट नहीं हूँ और मुझे इसमें सुधार करना है।