• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सेमीफाइनल में जेब ढीली होगी दर्शकों की

सेमीफाइनल में जेब ढीली होगी दर्शकों की -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वानखेड़े स्टेडियम में 30 और 31 मई को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेटप्रेमियों को अपनी जेबें पहली की तुलना में और ज्यादा ढीली करनी होगी।

सेमीफाइनल का रोमांच अपनी आँखों में कैद करने के इच्छुक क्रिकेटप्रेमियों को ईस्ट लोअर स्टैंड को छोड़कर अधिकतर अन्य स्टैंडों की टिकटों पर 1 हजार से 12 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

मुंबई क्रिकेट संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट प्रेमियों को गरवारे क्लब हाउस में प्रवेश दिलाने वाली टिकट सबसे महँगी है जिसकी कीमत 12 हजार रुपए रखी गई है। इसका ऊपरी हिस्सा खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के करीबस्थित है। यह लीग चरण की टिकटों की कीमत से दोगुनी है।

एमसीए गेस्ट स्टैंड की टिकट की कीमत दोगुनी करके छह हजार रुपए कर दी गई है जबकि सचिन तेंडुलकर स्टैंड के दर्शकों को लीग मुकाबले की तुलना में चार गुना राशि चुकानी होगी।

नार्थ सेंट्रल स्टैंड की टिकट 4 हजार रुपए की होगी। सुनील गावस्कर स्टैंड की टिकट 5 हजार जबकि विजय मर्चेन्ट स्टैंड की टिकट 10 हजार हजार होगी।