• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 27 मई 2008 (19:59 IST)

सेमीफाइनल को लेकर सहवाग उत्साहित

हम किसी भी टीम को हरा देंगे

सेमीफाइनल को लेकर सहवाग उत्साहित -
दिल्ली डेयरडेविल्स के भाग्य के भरोसे आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने से राहत और खुशी महसूस कर रहे उसके कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने कहा कि उनकी टीम अब सेमीफाइनल में किसी भी टीम को हरा सकती है।

सहवाग ने यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में अपनी टीम के अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है और अब मुझे यह भी लग रहा है कि भाग्य हमारे साथ है। हमें फिलहाल यह पता नहीं है कि सेमीफाइनल में हमारा प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, लेकिन हमारी टीम सेमीफाइनल में किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है।

दिल्ली डेयरडेविल्स राजस्थान रॉयल्स की सोमवार को जयपुर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल में पहुँच गई है।

राजस्थान और मुंबई के मुकाबले के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा कि हम दम साधे यह मैच देख रहे थे। जब आखिरी दो ओवर में 32 रन बनाने को रह गए थे तो मुझे यकीन नहीं था कि राजस्थान की टीम जीत जाएगी क्योंकि मुंबई के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव का गेंदबाजी आक्रमण था। मैच देखते समय मेरा यही मानना था कि जो टीम बेहतर हो वही जीते और आखिर में राजस्थान की टीम मुंबई से बेहतर साबित हुई।

सहवाग ने कहा कि मैं मुंबई की हार पर खुश था। राजस्थान के मैच जीतने के साथ ही मैंने तुरंत अपनी टीम मालिक जीएमआर तथा अन्य डायरेक्टर को फोन कर दिल्ली के सेमीफाइनल में पहुँचने की जानकारी दी। हम सभी बेहद खुश थे कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है।

सेमीफाइनल में जीतने की उम्मीदों के बारे में पूछने पर दिल्ली के कप्तान ने कहा कि हमारी टीम में पूरी क्षमता है। हमारे पास स्तरीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैं। सेमीफाइनल मुकाबला अब नाकआउट का होगा, जहाँ किसी भी टीम के लिए गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं होगी। हम सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह पूछने पर कि जिस राजस्थान टीम की बदौलत वे सेमीफाइनल में पहुँचे हैं यदि उससे मुकाबला होता है तो उनकी क्या तैयारी रहेगी? सहवाग ने कहा कि हम किसी भी टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। सेमीफाइनल में यह नहीं देखा जा सकता कि आपके सामने कौनसी टीम है। सेमीफाइनल में आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और यही हमारा लक्ष्य रहेगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि राजस्थान की टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं और दिल्ली के पास भी उनके अलावा ग्लेन मैग्राथ, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और यो महेश के रूप में मैच विजेता खिलाड़ी हैं, लेकिन जो टीम मैच के दिन अच्छा प्रदर्शन करती है, वही जीतती है।

यह पूछने पर कि क्या एक जून को उनके हाथ में विजेता ट्रॉफी होगी? सहवाग ने कहा क‍ि मैंने इस बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है। हमारा ध्यान फिलहाल सेमीफाइनल की तरफ है।

सहवाग ने अपनी टीम के मध्यक्रम के प्रदर्शन को संतोषजनक बताया और कहा कि वह काफी अच्छा खेल रहा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की फिटनेस के लिए उन्होंने कहा कि वह नेट पर अच्छी गेंद डाल रहे हैं और आप मान सकते हैं कि वह फिट है।

आईपीएल को युवा खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए सहवाग ने कहा कि यह टूर्नामेंट पूरी दुनिया में देखा जा रहा है और युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर सबकी नजर रही है। मुझे विश्वास है कि आगामी त्रिकोणीय टूर्नामेंट और एशिया कप के लिए चयनकर्ता उन पर जरूर विचार करेंगे।

उन्होंने साथ ही कहा कि कल के मैच में राजस्थान की तरफ से नीरज पटेल और रवीन्द्र जडेजा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। दिल्ली की टीम में शिखर धवन, यो महेश और प्रदीप सांगवान का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। इन जैसे युवा खिलाड़ियों पर भविष्य के लिए विचार किया जाना चाहिए और इन्हें रोटेशन में आजमाया जाना चाहिए। वैसे यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा कि वे इनके प्रदर्शन को कैसे देखते हैं।