• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

वीरू-गंभीर के खिलाफ खास तैयारी-सचिन

वीरू-गंभीर के खिलाफ खास तैयारी-सचिन -
मुंबई इंडियन्स के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले आईपीएल के अहमुकाबले में उनकी टीम की रणनीति वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी को जल्द आउट करने पर रहेगी।

सचिन के मुताबिक सहवाग और गंभीर इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और दोनों ही टूर्नामेंट में जमकर रन बना रहे हैं। इस मैच के लिए हमारी रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है कि इस खतरनाक जोड़ी को जल्दी आउट करके दिल्ली को मैच में दबाव में लाया जाए।

दिल्ली का टॉप ऑर्डर इस समय काफी अच्छा खेल रहा है और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि दिल्ली के टॉप ऑर्डर को निशाने पर रखा जाए। सचिन ने कहा हमारे लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसमें जीतने के इरादे से उतरेंगे।

पंजाब के हाथों पिछले मैच में मिली एक रन की पराजय पर उन्होंने कहा हम बीती बातों के बारे में कुछ नहीं सोचते। हमारा हमेशा लक्ष्य अगला मैच होता है और हमारी नजरें दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच पर लगी हुई हैं।

दिल्ली के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में उतरने पर क्या वे कोई दबाव महसूस कर रहें हैं? सचिन ने कहा क‍ि दबाव तो हर मैच में होता है, लेकिन असली खिलाड़ी वही है, जो चुनौतियों को गले लगाए। जब आप चुनौतियाँ स्वीकार कर लेते हैं तो खेल आपके लिए दबाव न होकर आनंद बन जाता है, इसलिए सबसे बेहतर विकल्प यही है कि आप चुनौतियों को स्वीकार करें।

जो रणनीति सहवाग और गंभीर को आउट करने के लिए वे बना रहे हैं, क्या वैसी रणनीति वीरू उन्हें और सनथ जयसूर्या की जोड़ी को आउट करने के लिए बना रहे होंगे? इस पर उन्होंने हँसते हुए कहा यह कहना तो मुश्किल है कि दूसरे क्या सोच रहे हैं, लेकिन ऐसे फॉरमेट में सभी टीमें लगभग ऐसी ही योजना बनाती हैं। हमने जो रणनीति सोची है, हो सकता है वह वीरू के दिमाग में भी हो और वे भी ऐसा ही सोच रहे हों।

दिल्ली की टीम के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के अपने बहुप्रतीक्षित मुकाबले के सवाल पर सचिन ने कहा कि देखिए मैच दो खिलाड़ियों के बीच नहीं 22 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। हमने जरूर एक-दूसरे के खिलाफ खेल का मजा लिया है, लेकिन एक मैच जीतने के लिए टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होता है।

अपने शीर्ष तेज गेंदबाज शान पोलाक की फिटनेस के लिए सचिन ने कहा कि उनकी पीठ में खिंचाव था, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि वे इस मैच में खेल सकेंगे।

मुंबई की सेमीफाइनल संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी टीम पिछले कई मैचों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में हम जरूर लड़खड़ाए थे, क्योंकि हर टीम इस फॉरमेट में व्यवस्थित होने के लिए समय ले रही थी। हमारे साथ भी ऐसा ही कुछ था और हमें जमने में कुछ समय लगा, लेकिन उसके बाद से हमारी टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है।

सचिन ने कहा कि उनके ग्रोइन चोट से उबरकर टीम में लौटने के बाद टीम के आत्मविश्वास में काफी फर्क आया है। पहले शान पोलाक और जयसूर्या टीम के अनुभवी खिलाड़ी थे और उन्हें जिम्मेदारी उठानी पड़ रही थी, लेकिन अंतिम एकादश में मेरे आने के बाद टीम को मेरे अनुभव का फायदा मिला। साथ ही मैंने पोलाक तथा जयसूर्या से लगातार विचार-विमर्श करते हुए उनके अनुभव का भी फायदा उठाया।

उन्होंने कहा कि अभी टूर्नामेंट में काफी क्रिकेट बाकी है और सेमीफाइनल की दौड़ खत्म नहीं हुई है। हमें सिर्फ अच्छा खेलना है और अच्छा प्रदर्शन दिखाना है। शुरुआत में जब हम लगातार चार मैच हारे थे तो लोगों की धारणा हमारे विपरीत थी, लेकिन अब यही धारणा हमारे पिछले प्रदर्शन को देखते हुए पलट चुकी है।

उन्होंने कल के मैच में बारिश की बाधा पड़ने की आशंका के बारे में कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है तो हमें रणनीति कुछ बदलना पड़ सकती है, क्योंकि तब मैच छोटा हो जाता है और आपको उसी के हिसाब से खेलना होता है।