• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रमीज की टिप्पणी का जबाव हैं तनवीर

रमीज की टिप्पणी का जबाव हैं तनवीर -
पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक अपने देश के पूर्व कप्तान और अब कमेंटेटर बन चुके रमीज राजा की इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते कि आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तानी क्रिकेटरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के सदस्य मलिक ने आज यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में अपनी टीम के अभ्यास सत्र के बाद रमीज की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पहले इनकार में सिर हिला दिया और फिर कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर इस समय आईपीएल गेंदबाजी में टॉप पर हैं।

तनवीर अब तक नौ मैचों में 21 विकेट लेकर आईपीएल के शीर्ष विकेटधारी बन चुके हैं और उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी किंग्स इलेवन पंजाब के शांतकुमार श्रीसंथ (18 विकेट) हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने हाल में कहा था कि आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं और उनके प्रदर्शन में कोई निरंतरता नहीं है। राजा ने कहा था कि यही कारण है कि पाकिस्तानी कप्तान मलिक को बेंच पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मलिक का टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन उनके लिए खुशी की बात यही है कि उनकी टीम में सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है।

रमीज की टिप्पणी के बारे में पूछने पर मलिक ने कुछ विशेष कहने से तो इनकार कर दिया, लेकिन तनवीर का उदाहरण देकर जैसे उन्होंने रमीज को उनकी टिप्पणी का करारा जवाब दे दिया।