• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मोहाली (वार्ता) , बुधवार, 28 मई 2008 (22:33 IST)

मार्श ने खत्म की गंभीर की बादशाहत

मार्श ने खत्म की गंभीर की बादशाहत -
किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर शान मार्श ने धुआँधार शतक ठोकते हुए आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की 'रन भूमि' में दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर गौतम गंभीर की लम्बे समय से चली आ रही बादशाहत आज समाप्त कर दी और उनसे टूर्नामेंट के टाप स्कोरर का ताज छीन लिया।

ऑस्ट्रेलिया के मार्श ने मात्र 69 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 115 रन की विस्फोटक पारी खेली और टूर्नामेंट में खेले गए 10 मैचों में अपनी रन संख्या 593 रन पहुँचा दी। इसके साथ ही उन्होंने गंभीर (13) मैच 523 रन, को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया।

गंभीर टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से ही रन बनाने में लगातार सबसे आगे चल रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे पहले 300 रन, 400 रन और 50 रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की थी।

टूर्नामेंट में पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आखिरी लीग मैच से पहले तक गंभीर 13 मैचों में 43.58 के औसत से 523 रन बनाकर चोटी पर बने हुए थे। लेकिन मार्श ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए गंभीर को पीछे छोड़कर टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर का ताज अपने सिर पहन लिया। उनके धमाकेदार शतक से यह तय हो गया कि गंभीर से 'ओरेंज कैप' छिनकर अब मार्श के पास आ जाएगी।