• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , शनिवार, 24 मई 2008 (20:05 IST)

बिज्ल आईसीसी के अंपायर

बिज्ल आईसीसी के अंपायर -
मिडिलसेक्स के पूर्व तेज गेंदबाज विन्टसेंट वान डेर बिज्ल को आज आईसीसी का अंपायर और रैफरीज मैनेजर नियुक्त किया गया। यह एलीट लेवल पर अधिकारियों के स्तर को सुधारने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।

वान डेर बिज्ल आईसीसी के क्रिकेट परिचालन विभाग का हिस्सा बनकर काम करेंगे, जो आईसीसी के महाप्रबंधक डेविड रिचर्डसन के अंतर्गत काम करता है। बिज्ल पर अंपायर और रैफरी वर्ग के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

मौजूदा आईसीसी अंपायर मैनेजर डाउज काउई भी वान डेर बिज्ल के साथ काम करेंगे और वे अंपायरों के विकास और कोचिंग पर नजर रखने के अलावा प्रदर्शन आधारित सूचना भी एकत्र करेंगे।

आईसीसी के मुताबिक उसने अंपायरों की मदद के लिए पाँच क्षेत्रीय अंपायर मैनेजरों की नियुक्ति भी की है।