Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
शनिवार, 24 मई 2008 (16:58 IST)
बल्लेबाजों में मुकाबला फिफ्टी-फिफ्टी
आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों के बीच फिफ्टी-फिफ्टी का मुकाबला चल रहा है।
टूर्नामेंट में शुक्रवार को आईपीएल का 48वाँ मैच हो जाने तक 12 बल्लेबाज 300 रन का आँकड़ा पार कर चुके हैं। इन बल्लेबाजों को देखा जाए तो इनमें छह विदेशी और छह भारतीय हैं। टूर्नामेंट में शीर्ष पर भारत के गौतम गंभीर चल रहें हैं जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श हैं।
आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स के गंभीर जहाँ 12 मैचों में 504 रन बनाकर सबसे आगे हैं वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के मार्श आठ मैचों में 438 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अब तक यही दो बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 400 रन का आँकड़ा पार किया है। गंभीर और मार्श टूर्नामेंट में पाँच-पाँच अर्द्धशतक बनाकर सबसे आगे हैं।
आईपीएल में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को देखा जाए तो डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के रोहित शर्मा ने 12 मैचों में 387, डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने 12 मैचों में 385, आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी 12 मैचों में 336, बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ 12 मैचों में 329 और डेयरडेविल्स के शिखर धवन 12 मैचों में 308 रन बना चुके हैं।
विदेशी खिलाड़ियों में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 12 मैचों में 385, मुंबई इंडियंस के श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 11 मैचों में 356, राजस्थान रॉयल्स के शेन वाटसन के 11 मैचों में 352 रन, राजस्थान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ नौ मैचों में 325 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी 12 मैचों में 307 रन बना चुके हैं।
तीन सौ के इस क्लब के बारह खिलाड़ियों में भारतीयों और विदेशी बल्लेबाजों का यदि योग देखा जाए तो वह भी लगभग फिफ्टी-फिफ्टी ही पड़ता है। इस क्लब के छह भारतीय बल्लेबाजों ने अब तक 2249 रन बनाए हैं जबकि छह विदेशी बल्लेबाजों ने 2163 रन बनाए हैं। इस तरह टूर्नामेंट में भारतीय और विदेशी बल्लेबाजों के बीच मुकाबला जमकर चल रहा है और यह नहीं कहा जा सकता कि कौन किस पर हावी है।