Last Modified: हैदराबाद (वार्ता) ,
सोमवार, 26 मई 2008 (22:48 IST)
कोई कसर नहीं छोड़ेगा चेन्नई सुपर किंग्स
डेकन चार्जर्स भले ही आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कोच केपलर वेसल्स मंगलवार को उसके खिलाफ होने वाले अतिमहत्वपूर्ण मुकाबले में कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहते।
वेसल्स ने सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रहने के लिहाज से मंगलवार को होने वाले बेहद अहम मुकाबले के पूर्व कहा कि उनकी टीम आईपीएल की अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर खड़ी डेकन चार्जर्स को हल्के में लेने के गलती कतई नहीं करेगी।
गौरतलब है कि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए भारतीय एकदिवसीय तथा ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम को डेकन चार्जर्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा1
वेसल्स ने कहा डेकन चार्जर्स खतरनाक टीम है। उनके पास मैच का पासा पलटने वाले कई खिलाड़ी हैं। हम चार्जर्स को हल्के में नहीं ले रहे हैं। इस अतिमहत्वपूर्ण मैच के बारे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा यह बहुत संघर्षपूर्ण मुकाबला होगा और मैं समझता हूँ कि इसका अंत भी बेहद रोमांचक होगा1
टीम में कोई बड़ा बदलाव किये जाने की सम्भावना से इनकार करते हुए कोच वेसल्स ने कहा कि हम मैच जीतने के लिए अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देंगे। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में जोरदार आगाज करने वाली चेन्नई टीम के बाद में शुरू हुए हार के सिलसिले के लिए कई महत्वपूर्ण विदेशी खिलाड़ियों की टीम से विदाई को जिम्मेदार ठहराया।
ज्ञातव्य है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर मैथ्यू हेडन, शानदार बल्लेबाज माइकल हसी और कीवी ऑलराउंडर जैकब ओरम भी शामिल थे। इन तीनों के जोरदार खेल के दम पर चेन्नई ने आईपीएल में जबर्दस्त शुरुआत की थी मगर बाद में इन खिलाड़ियों के लिए अपने-अपने देश की टीम की तरफ से खेलने के लिए चले जाने से चेन्नई की हार का सिलसिला शुरू हो गया था।
वेसल्स ने हालाँकि टीम के सम्पूर्ण प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया।
चेन्नई टीम के कोच के रूप में अपने तजुर्बे के बारे में उन्होंने कहा कि अलग-अलग पृष्ठभूमि और वतन के खिलाड़ियों को एक टीम के सूत्र में पिरोने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने आईपीएल के मैराथन कार्यक्रम के थकाऊ होने से इनकार किया।