• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल ने बढ़ाई चयनकर्ताओं की समस्या

आईपीएल ने बढ़ाई चयनकर्ताओं की समस्या -
भारतीय चयनकर्ता यदि बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखते हैं तो उनके लिए कई युवा खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होगा।

आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने जानदार खेल से काफी प्रभावित किया है, जबकि सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को दिखा दिया है कि उन्हें एकदिवसीय टीम से बाहर करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। इन दोनों के हालाँकि टीम में वापसी की संभावना नहीं है।

बहरहाल, 30 मई को जब चयनकर्ता टीम चुनने के लिए बैठेंगे तो शिखर धवन, वेणुगोपाल राव, स्वप्निल असनोदकर, एस. बद्रीनाथ, अभिषेक नायर, लक्ष्मीरतन शुक्ला, वृद्विमान साहा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, यो महेश, आशीष नेहरा, एल. बालाजी, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी और अशोक डिंडा के नाम कहीं न कहीं उनके मानस पटल पर कौंध रहे होंगे।

सीनियर टीम के चयनकर्ता भूपिंदरसिंह ने तो हाल में कहा भी था कि जो भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, वह टीम में जगह पा सकता है। एक अन्य चयनकर्ता संजय जगदाले ने हालाँकि संकेत दिए कि चयन के समय आईपीएल के प्रदर्शन पर गौर नहीं किया जाएगा। चयनसमिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर ने फिटनेस को प्राथमिकता में रखने के लिए कहा है।