• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल के कार्यक्रम से वॉर्न असंतुष्ट

आईपीएल के कार्यक्रम से वॉर्न असंतुष्ट -
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम नंबर वन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच शेन वॉर्न ने टूर्नामेंट के व्यस्त कार्यक्रम (शेड्यूल) पर असंतोष जताते हुए कहा कि अगले साल इसमें सुधार करना होगा।

वॉर्न ने कहा शीर्ष दो स्थानों पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को फायदा मिलना चाहिए। यदि हमें अपने मैदान पर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा है तो शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुँचने का क्या फायदा।

उन्होंने कहा अपने मैदान पर खेलने का बहुत फायदा होता है। मेजबान टीम को वहां के हालात बेहतर पता होते हैं और दर्शकों का समर्थन भी काफी अहम है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने एक भी मैच नहीं गँवाया है। वॉर्न ने कहा यदि मुंबई अंतिम चार में जैसे तैसे पहुँच भी जाती है तो सिर्फ उसे अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा।

आईपीएल को अगले साल इसमें सुधार करना चाहिए। यह पहला टूर्नामेंट होने के कारण अभी हम काफी कुछ सीख रहे हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों और प्रशासकों को अगले साल सुधार करना होगा। होगा।