• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 27 मई 2008 (20:56 IST)

अमित को सेमीफाइनल की उम्मीद

अमित को सेमीफाइनल की उम्मीद -
दिल्ली डेयरडेविल्स के (हैट्रिक ब्वाय) अमित मिश्रा का कहना है कि उन्हें अपनी टीम के आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचने का पूरा भरोसा था।

लेग स्पिनर अमित ने आज यहाँ फीरोजशाह कोटला मैदान में अपनी टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा कि मुझे पूरी उम्मीद थी कि हमारी टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुँचेगी।

राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सोमवार को जब अंतिम दो ओवरों में 32 रन बनाने थे तो भी मुझे यकीन था कि राजस्थान की टीम जीतेगी और हम सेमीफाइनल में पहुँच जाएँगे।

टूर्नामेंट में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले 25 वर्षीय अमित से यह पूछने पर कि क्या वह एक और हैट्रिक लेने का कोई इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा कि हैट्रिक लेना मेरे हाथ में नहीं है। मेरा काम अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और अपनी टीम को मैच जिताना है।

अमित ने हैदराबाद के खिलाफ 17 रन पर हैट्रिक सहित पाँच विकेट लेकर टूर्नामेंट का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में अब तक पाँच मैचों में 11.22 के प्रभावशाली औसत से नौ विकेट ले चुके हैं।

अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आ रहे अमित का कहना है कि वह सेमीफाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।