• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता (वार्ता) , रविवार, 25 मई 2008 (21:22 IST)

अगले साल बेहतर खेलेंगे नाइट राइडर्स-शाहरुख

अगले साल बेहतर खेलेंगे नाइट राइडर्स-शाहरुख -
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सिने स्टार शाहरुख खान ने कहा कि उनकी टीम अगले साल आईपएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

शाहरुख और जूही चावला ने यहाँ एक समारोह में टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड प्लेटेड हेलमेट भेंट किया।

नाइट राइडर्स टीम इस साल के टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन शाहरुख ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

इससे पहले शाहरुख और जूही ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से राइटर्स बिल्डिंग में मुलाकात की। शाहरुख ने कहा है कि सरकार से सहयोग मिलने की स्थिति में वह कोलकाता में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे।