ट्रॉफी डिजाइनर की भविष्यवाणी
भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी सोमवार को होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल में अपनी-अपनी टीम के जीतने की प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन एक व्यक्ति ऐसा भी है जिसका मानना है कि इतिहास खुद को दोहराएगा और भारत ही ट्रॉफी को घर लेकर आएगा।अमित पबुऑल का मानना है कि टीम जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होने वाले फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर वह ट्रॉफी घर लेकर आएगी, जिसे उन्होंने बनाया है।उनके पास अपने दावे का समर्थन करने के लिए पर्याप्त तथ्य हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मैंने जिस भी टूर्नामेंट के लिए ट्रॉफी बनाई उन सभी में भारत जीता।पबुऑल ने कहा कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फ्यूचर कप जीता। वह जयपुर में महिला एशिया कप जीते और अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ फ्रेंडशिप कप में उन्हें शिकस्त नहीं खानी पड़ी और श्रृंखला टाई रही तथा दोनों टीमों ने ट्रॉफी बाँटी।उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से ऐसा हो रहा है और मैं प्रार्थना कर रहा हूँ कि इस बार भी ट्रॉफी भारत वापस आए। उन्होंने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आगामी सात मैचों की श्रृंखला के लिए भी ट्रॉफी बना रहे हैं।