गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad betters its record of highest score in IPL 2024 against Royal Challengers Bengaluru
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (21:35 IST)

287 रन! सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

287 रन! सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड - Sunrisers Hyderabad betters its record of highest score in IPL 2024 against Royal Challengers Bengaluru
IPL 2024 SRH vs RCB कुछ ही दिन पहले मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 277 रन बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद  ने आज आईपीएल में इसमें 10 रन और जोड़ते हुए आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के खिलाफ 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टॉस के अलावा कोई भी सुखद अनुभव नहीं रहा और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले 6 ओवरों के भीतर ही 76 रन जोड़ लिए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदो में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बनाया।
इसके बाद कमान संभाली हेनरी क्लासेंन ने और उन्होंने तेज तर्रार 67 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि रिकॉर्ड नहीं टूटेगा लेकिन अब्दुल समद ने ना केवल रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि पिछले स्कोर से 10 रन ज्यादा ही बना दिए।
ये भी पढ़ें
IPL में हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड