• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sanju Samson reflects after team ends 26 days long losing jinx in IPL
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 23 मई 2024 (15:08 IST)

26 दिनों के बाद जीत की राह पर लौटा राजस्थान, यह बोले संजू कप्तान

Sanju Samson
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार विकेट से हराने के बाद कहा कि जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है।राजस्थान रॉयल्स ने इस जीत से 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘कभी काफी बुरे दिनों होंगे तो कभी अच्छे दिन। लेकिन जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है। ’’

राजस्थान रॉयल्स को पिछले लगातार मैच में हार का सामना करना पड़ा है, आईपीएल 2024 में उन्होंने अपना आखिरी मैच 27 अप्रैल को जीता था। कल करीब 26 दिन बाद राजस्थान को यह जीत मिली, इस रविवार को उनका मैच फाइनल में पहुंची कोलकाता के साथ धुल गया था।इस बारे में सैमसन ने कहा, ‘‘पिछले चार-पांच मैचो में हमारे पास लय नहीं थी। हालांकि आज हमने जिस तरह से मैच खेला, जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं काफ़ी ख़ुश हूं। ’’

उन्होंने कहा,‘‘इस जीत का श्रेय खिलाड़ियों जाता है। ’’राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जिसमें उसकी भिड़ंत चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी।

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आठ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिये।

फिर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) की पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर (26 रन) और रोवमैन पावेल (नाबाद 16 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से आईपीएल के 2008 के शुरूआती चरण का खिताब जीतने वाली टीम ने 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी।
ये भी पढ़ें
1 महीने बाद मिली IPL 2024 में बैंगलूरू को हार, उतार चढ़ाव भरा रहा यह सत्र (Video)