• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

शिल्पा को अगले साल वापसी की उम्मीद

शिल्पा को अगले साल वापसी की उम्मीद -
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की हार से दुखी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उम्मीद जताई है कि अगले साल उनकी टीम को सोहेल तनवीर और शेन वॉटसन वापस मिल जाएँगे और उनकी टीम की शानदार वापसी होगी।

रॉयल्स की सहमालिक शिल्पा ने अपने ब्लाग में लिखा है हम आखिरी मैच हार गए और सेमीफाइनल में जाने का मौका भी हमारे हाथ से निकल गया।

शिल्पा की टीम अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी। बॉलीवुड की इस अदाकारा ने लिखा है राजस्थान रॉयल्स ने दो छक्कों से अपना स्कोर शुरू किया लेकिन हमारे विकेट गिरते गए और हमारी रफ्तार 101 रनों पर थम गई।

उन्होंने लिखा है लेकिन जब कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी करने आए तो स्थिति तेजी से बदली। उम्मीद की किरण फिर नजर आने लगी। 37 रन बने और पहले चार विकेट जल्दी गिरे। 18वें ओवर के बाद मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में चला गया और वे जीत गए।

बहरहाल शिल्पा को इस बात की तसल्ली है कि उनकी टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को कड़ी चुनौती दी। वे यह भी मानती हैं कि यह क्रिकेट है और इसमें कुछ भी निश्चित नहीं रहता। अब शिल्पा को इंतजार है कि फाइनल में कौन कौन सी टीमें जाएगी। राजस्थान रॉयल के प्रशंसकों के लिए उन्होंने लिखा है कि अगले साल हमारी शानदार वापसी होगी।