• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

राजस्थान की जीत में नमन फिर चमके

राजस्थान की जीत में नमन फिर चमके -
शेन वॉर्न के नए 'ब्रह्मास्त्र' अमितसिंह के कमाल और जाँबाज सिपाही नमन ओझा के धमाल से राजस्थान रॉयल्स ने यहाँ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 30 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया।

अपना दूसरा मैच खेल रहे 'मैन ऑफ द मैच' अमित ने बेहतरीन लाइन से गेंदबाजी करके 19 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ऑलराउंडर रविंदर जडेजा ने 15 रन के एवज में तीन बल्लेबाज पैवेलियन भेजकर बेंगलुरु की टीम को 105 रन पर समेट दिया जिसकी तरफ से छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुँचे लेकिन किसी ने भी 20 का अंक नहीं छुआ।

ND
पिछले चैंपियन राजस्थान ने बेंगलुरु के सामने पहले मैच में 58 रन पर सिमटने के कारण किसी तरह का जोखिम नहीं लिया और ओझा (38 गेंद पर नाबाद 52 रन) ने एक छोर संभाले रखकर टीम को 15 ओवर में ही तीन विकेट पर 107 रन पर पहुँचाया।

इस जीत से रॉयल्स के नौ मैच में 11 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चोटी पर पहुँच गया। दूसरी ओर बेंगलुरु की यह पाँचवी हार है और आठ अंक के साथ अब वह छठे स्थान पर खिसक गया है।

वॉर्न की टीम टॉस जीतने के बाद पहले ओवर से अनिल कुंबले की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम पर हावी हो गई और अंत तक उसका यह दबदबा बना रहा। यदि पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स ने उसे तहस-नहस किया था तो इस बार रॉयल्स ने अपने प्रतिद्वंद्वी से उसी रूप में बदला चुकता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बेंगलुरु से टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मिली हार के कारण ही राजस्थान सतर्क था और इसलिए उसके बल्लेबाजों ने शुरू में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। ग्रीम स्मिथ (20) ने पहले रन बनाने का जिम्मा उठाया और चार बार गेंद सीमा रेखा पार भेजी लेकिन छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी जैक्स कैलिस की स्विंग लेती गेंद वह नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।

नए बल्लेबाज ली कार्सेलडाइन अधिक देर नहीं टिके और गफलत में रन आउट हो गए लेकिन ओझा ने एक छोर पकड़े रखा और अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। उन्होंने पहले वान डर मर्व की गेंद लांग ऑफ और फिर विनय कुमार की गेंद लांग ऑन पर छह रन के लिए भेजे।

बिग हिटर यूसुफ पठान जब अंतिम मोड़ पर 19 गेंद पर 22 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए तो ओझा ने फिर मैच समाप्त करने में देर नहीं लगाई। उन्होंने प्रवीण कुमार चौथी और पाँचवी गेंद छह रन के लिए भेजी। तब टीम को तीन रन चाहिए थे और ओझा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़कर जीत की औपचारिकता पूरी करने के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले अमित और जडेजा के सामने बेंगलुरु के मँझे हुए बल्लेबाज भी बगलें झाँकते हुए नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। वसीम जाफर (8), जैक्स कैलिस (10), राहुल द्रविड़ (0) और रॉबिन उथप्पा (17) कोई भी क्रीज पर नहीं टिक पाया।

कामरान खान के एक्शन पर अँगुली उठने के बाद वॉर्न ने अमित को तुरुप के इक्के की तरह उपयोग किया। अमित ने दूसरे ओवर में जाफर का कैच छोड़ा लेकिन अपने ओवर में इस बल्लेबाज को गुडलेंग्थ गेंद पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया।

इससे बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने का जो क्रम शुरू हुआ वह अंत तक नहीं नहीं थमा। कैलिस ने छक्का जड़कर मुनाफ पटेल का स्वागत किया लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर चली गई, जहाँ नीरज पटेल ने पहले प्रयास में असफल रहने के बाद गेंद को जमीन पर गिरने से पहले थाम दिया।

द्रविड़ अगले ओवर में ली कार्सेलडाइन पर लेग ग्लान्स करने के चक्कर में विकेटकीपर ओझा को कैच दे गए जबकि जडेजा ने गेंद संभालते ही पिछले मैच में फॉर्म में लौटने वाले उथप्पा को पगबाधा आउट कर दिया। रणनीतिक ब्रेक के बाद पाँचवीं गेंद पर मार्क बाउचर (6) भी पैवेलियन लौट गए, जिन्हें जडेजा ने सीधी और तेज गेंद पर बोल्ड किया।

स्कोर कछुआ चाल से चल रहा था और बल्लेबाज थे कि खरगोश की गति पकड़ने के बजाय ड्रेसिंग रूम में सुस्ताने को तरजीह दे रहे थे। जडेजा ने अंडर-19 विश्व कप के अपने साथी विराट कोहली (15) को अपना तीसरा शिकार बनाया जिन्हें मोर्ने मोर्कल ने शार्ट थर्डमैन पर बेहतरीन कैच लेकर पैवेलियन की राह दिखाई।

अमित जब दूसरे स्पैल में आए तो उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (15) का लेग स्टंप उखाड़ा और पारी के अंतिम ओवर में डिल्लन डु प्रीज (10) और वॉर्न की गेंद पर छक्का जड़ने वाले आर. विनयकुमार (12) के विकेट लेकर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड