• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. युवी ने लौटाई प्रीति की मुस्कान
Written By भाषा

युवी ने लौटाई प्रीति की मुस्कान

किंग्स की 1 रन से रोमांचकारी जीत

Kings XI Punjab won by 1 run | युवी ने लौटाई प्रीति की मुस्कान
कुमार संगकारा की सधी हुई पारी के बाद युवराजसिंह की अँगुलियों के 'हैट्रिक' रूपी जादू से किंग्स इलेवन पंजाब ने फिर से कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके इंडियन प्रीमियर लीग में यहाँ डेक्कन चार्जर्स को आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे मैच में एक रन से हराकर सेमीफाइनल का दावा मजबूत कर दिया।

आईपीएल का यह संभवत: सबसे रोमांचक मैच था जिसमें युवराज ने टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक बनाई और परिणाम अंतिम गेंद पर निकला। इरफान पठान के इस ओवर में डेक्कन को 11 रन चाहिए थे और कल रात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 26 रन बनाकर जीत के नायक बने रोहित शर्मा क्रीज पर थे।

रोहित ने पहली दो गेंद पर छह रन लिए लेकिन अगली गेंद पर वे बोल्ड हो गए, जिससे नक्शा पलट गया। आरपी सिंह भी इरफान को कैच दे गए जबकि रियान हैरिस अंतिम गेंद पर दो रन ही ले पाए।

इस उतार-चढ़ाव वाले मैच में प्रीति की पंजाब मेल शुरू से ही झटके खाने लगी थी तब संगकारा ने 43 गेंद पर 56 रन की लाजवाब पारी खेली, जिससे पंजाब ने सात विकेट पर 134 रन बनाए। इसके बाद रमेश पोवार ने डेक्कन के शीर्ष क्रम को झकझोरा जबकि युवराज ने विषम पलों में टूर्नामेंट में दूसरी हैट्रिक बनाई।

इसके बाद रोहित (26 गेंद पर 42 रन) की जादूगरी भी नहीं चल पाई और डेक्कन 20 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाया। इस जीत से पंजाब 13 में से सात मैच जीतकर 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुँच गया जबकि डेक्कन के भी 13 मैच में इतने ही अंक हैं लेकिन रन गति के आधार पर वह युवराज की टीम से आगे बनी हुई है।

पंजाब की तरफ से संगकारा ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में कमाल दिखाया तो स्पिनरों का भी जादू चला। युवराज ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए तो दो ओवर में केवल 11 रन देकर दो विकेट लिए लेकिन आखिर ओवर के नायक इरफान रहे। डेक्कन की हार के लिए उसके स्टार बल्लेबाज जिम्मेदार रहे जिन्होंने बीच में बेहद धीमी बल्लेबाजी की और आलम यह था कि 51 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं पड़ा।

कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (23) ने दूसरे ओवर में ही इरफान पठान पर तीन चौके और मिडविकेट पर छक्का जड़कर 18 रन बटोरे लेकिन पोवार की 'ड्रीम बॉल' ने उनका तूफान रोक दिया। कोई भी ऑफ स्पिनर इस तरह की बेहतरीन गेंद करना चाहेगा जो पोवार ने गिलक्रिस्ट और उसके बाद टी सुमन के लिए की।

गिलक्रिस्ट आगे निकलकर शॉट जमाना चाहते थे लेकिन गेंद की उछाल और टर्न से पूरी तरह से कमा खा गए और संगकारा ने आसानी से उन्हें स्टंप आउट कर दिया। सुमन अगली ऑफ ब्रेक पर बोल्ड हो गए लेकिन एंड्रयू साइमंड्स ने आते ही मिड ऑन पर चौका जड़कर हैट्रिक बचा दी।

पोवार हैट्रिक नहीं बना पाए लेकिन युवराज इसमें सफल रहे। उन्होंने 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर हर्शल गिब्स (26) को प्वाइंट पर पीयूष चावला के हाथों कैच कराया तथा अगले ओवर की पहली दो गेंद पर साइमंड्स (25) और वेणुगोपाल राव के विकेट लेकर आईपीएल में दो हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज बने। इससे पहले उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैट्रिक की थी लेकिन तब उनकी टीम हार गई थी।

पंजाब को जल्द ही खतरनाक रोहित शर्मा का विकेट मिल जाता लेकिन चावला अपनी गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए। रोहित ने विल्किन मोटा के 18वें ओवर में मिडविकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर 18 रन बटोरे लेकिन अंतिम ओवर में उनका आउट होना डेक्कन को महँगा पड़ा।

इससे पहले संगकारा ने सधी हुई पारी खेली तथा 43 गेंद का सामना करके चार चौके और एक छक्का लगाया। डेक्कन की तरफ से आरपी सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए और फिर से पर्पल कैप हासिल की।

पंजाब की शुरुआत खराब रही। रियान हैरिस के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले सन्नी सोहाल दूसरे ओवर में आरपी सिंह के शिकार बने जबकि ल्यूक पोमरबाच भी आते ही रन आउट हो गए। एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच (11) हमवतन साइमंड्स की गेंद पर मिड ऑन पर कैच दे बैठे।

युवराज से टीम को धमाकेदार पारी की आस थी लेकिन वेणुगोपाल की सीधी गेंद उनका डंडा उखाड़ गई। उन्होंने 18 गेंद पर 20 रन बनाए। संगकारा ने हालाँकि एक छोर संभाले रखने और एक-दो रन लेकर रन गति बढ़ाने का काम जारी रखा। उन्होंने रोहित पर लगातार दो चौके जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा और फिर हैरिस की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिए भेजी।

सुमन की गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा करने वाले संगकारा की पारी का अंत आखिर में आरपी सिंह ने किया, जिन्होंने इस विकेट के साथ फिर से पर्पल कैप हासिल की। निचले क्रम में इरफान (17) ही कुछ उपयोगी योगदान दे पाए

मैच का स्कोर कार्ड
आईपीएल की अंक तालिका