मुंबई इंडियन्स आठ विकेट से विजयी
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (70) और कप्तान सचिन तेंडुलकर (41) की खूबसूरत नाबाद पारियों और तीसरे विकेट के लिए 82 रन की भागीदारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से शिकस्त दी। तेंडुलकर की टीम इस जीत से 11 मैचों में 11 अंक हासिल कर राजस्थान रॉयल्स को धकेलकर चौथे स्थान पर पहुँच गई, वहीं बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब इतने ही मैचों में 10 अंक से सातवें स्थान पर खिसक गई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने टॉस जीतकर 20 ओवर में नौ विकेट गँवाकर 119 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाए और शानदार जीत दर्ज की। किंग्स इलेवन के इरफान पठान ने अपने पहले और टीम के दूसरे ओवर में ब्रावो को जीवनदान दिया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इस समय वे खाता भी नहीं खोल सके थे। ब्रावो ने युवराज के ओवर में दो रन लेकर 35 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखते हुए तेंडुलकर के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 गेंद में 82 रन की अहम साझेदारी निभायी। ब्रावो ने 59 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जमाकर 70 रन बनाए। तेंडुलकर ने 41 रन की अपनी पारी में 29 गेंद का सामना किया, जिसमें चार चौके और एक छक्के जड़े थे। ब्रेट ली ने अपनी पहली गेंद पर सनत जयसूर्या (चार रन) को पैवेलियन भेजकर मुंबई इंडियन्स के प्रशंसकों को निराश कर दिया। ली की शॉर्ट वाइड गेंद पर थर्ड मैन पर खड़े विल्किन मोटा ने जयसूर्या का कैच लपका। मुंबई का दूसरा विकेट अंजिक्य रहाणे (एक) के रूप में गिरा, जिन्हें पीयूष चावला ने पगबाधा आउट किया। ब्रावो ने एस. श्रीसंथ के ओवर में 21 रन बनाकर उनकी खूब धुनाई की, जिसके बाद युवराज ने इस युवा को गेंद नहीं दी। ब्रावो ने पुल शॉट से चार फिर श्रीसंथ के सिर के ऊपर से स्ट्रेट शॉट से छक्का मिड ऑन पर छक्का और चौका जड़कर अपनी आक्रामकता का सबूत दिया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज सन्नी सोहाल की 23 गेंद में 43 रन की आक्रामक पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पजांब की टीम मुंबई इंडियन्स को 120 रन का लक्ष्य ही दे पायी। सोहाल के अलावा टीम की ओर से केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुँच सके। करण गोयल ने नाबाद 20 और युवराज ने 12 का योगदान दिया, जबकि 18 अतिरिक्त रन का योगदान महत्वपूर्ण रहा। मुंबई इंडियन्स की ओर से जेपी डुमिनी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो, जबकि मैन ऑफ द मैच हरभजनसिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इतने ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया।किंग्स इलेवन ने दूसरे ओवर में पाँच रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई साइमन कैटिच का विकेट गँवा दिया। धवल कुलकर्णी रणजी मैचों में अपने पहले ओवर में विकेट हासिल करने के लिए मशहूर हैं आज भी उन्होंने अपनी गुड लेंथ गेंद पर कैटिच को पैवेलियन भेजकर ऐसा ही किया। पठान भी जरूरत के समय गैर जिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हुए और इस समय टीम का स्कोर 22 रन पर दो विकेट था।ब्रावो की गेंद पर सोहाल 42 रन पर थर्ड मैन पर खड़े जयसूर्या के हाथों मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और एक रन जोड़कर इसी ओवर में रन आउट हुए। कप्तान तेंडुलकर ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नजारा पेश करते हुए सोहाल को रन आउट कर किंग्स इलेवन की पारी पर लगाम कसी।सोहाल ने 23 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पाँच चौके और तीन शानदार छक्के जड़े। सोहाल के जाने के बाद हरभजन की फिरकी मुंबई इंडियन्स के लिए खुशी का मौका लेकर आयी और श्रीलंकाई कुमार संगकारा (आठ रन) के रूप में उन्हें अपना चौथा विकेट मिला। सोहाल और संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए सर्वाधिक 28 रन की भागीदारी निभायी। संगकारा इस भारतीय ऑफ स्पिनर की गेंदों का सामना करने में परेशानी महसूस कर रहे थे। हरभजन ने संगकारा को बोल्ड कर मुंबई इंडियन्स को महत्वपूर्ण विकेट दिलाया। रणनीतिक ब्रेक के बाद युवराज की टीम ने चार विकेट गँवाकर 70 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने कोई बड़ी भागीदारी नहीं बनने दी। ब्रेक के बाद तेंडुलकर की रणनीति कारगर साबित हुई। डुमिनी ने अपने दूसरे और टीम के 12वें ओवर में दो बल्लेबाज विल्किन (चार) और युवराज को पैवेलियन की राह दिखायी।