मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी समझें: वार्न

बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी समझें: वार्न -
किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग में 27 रन से हार का ठीकरा शीर्ष क्रम पर फोड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने सोमवार को कहा कि इन बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी टीम जीत की राह पर लौट सकेगी।

वार्न ने कहा कि हमारे गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन शीर्ष क्रम एक बार फिर नाकाम रहा। इन बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन पर गौर करके अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्हें सोचना होगा कि यह टूर्नामेंट उनके लिए कितना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि 140 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन पारी के शुरुआती छह ओवर ढंग से खेलने होंगे जो नहीं हो पा रहा है। उम्मीद है कि बाकी मैचों में हमारा ऊपरी क्रम चलेगा।

वहीं लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने 51 गेंद में 60 रन बनाने वाले कुमार संगकारा और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले इरफान पठान (दो विकेट और 39 रन) की जमकर तारीफ की।

युवराज ने कहा कि शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद संगकारा और इरफान ने पारी को बखूबी संभाला। हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत थी और दस ओवर के बाद मिले ब्रेक में हमने जो रणनीति तय की थी उस पर पूरी तरह अमल हुआ।

उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में हार के बाद अब टीम जीत की राह पर लौटी है। खेल के हर विभाग में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे कायम रखेंगे।

मैन ऑफ द मैच संगकारा ने 51 गेंद में 60 रन की अपनी पारी के बारे में कहा कि यह ट्वेंटी-20 मैचों की पारियों से अलग थी, लेकिन मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। यह रन बनाने का अच्छा मौका था। इरफान बेहतरीन फार्म में थे और मैंने बस उनका साथ निभाया।

उन्होंने रॉयल्स के तेज गेंदबाज कामरान खान की खासतौर पर तारीफ करते हुए कहा उनकी गेंदों को समझना बहुत मुश्किल होता है। उसके सामने स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनका भविष्य उज्ज्वल है।