मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फ्लिंटॉफ कहीं भी चोटिल हो सकते थे

फ्लिंटॉफ कहीं भी चोटिल हो सकते थे -
इंग्लैंड के खिलाड़ी पॉल कोलिंगवुड ने अपने साथी ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की चोट के बारे में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को उनकी चोट का जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें कहीं भी घुटने में चोट लग सकती थी।

फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 15.5 लाख डॉलर में खरीदा था। वे चोटिल होने के बाद सर्जरी कलिए शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना हो गए और उनका ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए लौटना भी संभव नहीं है।

कोलिंगवुड ने 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा आलोचना करने वाले कह रहे हैं कि उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए नहीं आना चाहिए था। सच बात यह है कि उन्हें कहीं भी, किसी भी समय चोट लग सकती थी और यह इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के लिए सीखने का महत्वपूर्ण अनुभव है।

कोलिंगवुड ने हालाँकि स्वीकार किया कि फ्लिंटॉफ का चोटिल होना इंग्लैंड की टीम के लिए गहरा आघात है।

उन्होंने लिखा शुक्रवार का दिन एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बारे में खराब खबर लेकर आया। उनकी चोट खुद उनके और इंग्लैंड टीम के लिए गहरा आघात है। अब हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बिना टेस्ट मैचों में मैदान पर उतरना होगा।