पीटरसन के व्यवहार से मोदी नाखुश
बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन के अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने से नाखुश इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने खिलाड़ियों को आदर्श खिलाड़ी की तरह बर्ताव करने और क्रिकेट भावना को कायम रखने को कहा है।चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टोफेल के पगबाधा के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने पर पीटरसन को चेतावनी देकर छोड़ दिया जिसके बाद मोदी ने कहा आईपीएल की सभी घटनाओं पर करीबी नजर रखी जाती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएँगे कि खेल सच्ची क्रिकेट भावना के साथ खेला जाए।उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों को यह समझना होगा कि पूरी युवा पीढ़ी के लिए वे आदर्श हैं और दुनियाभर के युवाओं के लिए इस महान खेल की नीतियों और जिस भावना के साथ इसे खेला जाता है उसे सीखना अहम है।मोदी ने 'द गार्जियन' से कहा पूरी दुनिया की निगाहें डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग पर हैं और हम क्रिकेट और क्रिकेट भावना को इसके सर्वश्रेष्ठ स्तर पर देखना चाहते हैं। नाखुश होने के बाजवूद मोदी ने उम्मीद जताई कि पीटरसन और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर अपनी टीमों के नाकआउट में पहुँचने पर वापस लौटेंगे।उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वे वापसी कर सकें और हम ऐसा करने का प्रयास करेंगे लेकिन अंत में यह फैसला उनके और ईसीबी के बीच होना है।हालाँकि इन दोनों की राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण इनका 22 और 23 मई को होने वाले आईपीएल सेमीफाइनल में खेलना लगभग असंभव है। आईपीएल का फाइनल 24 को होगा जबकि इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 और 24 मई को एकदिवसीय मैच खेलना है।