• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 24 मई 2009 (18:32 IST)

धोनी को करनी होगी मजबूत तैयारी

धोनी को करनी होगी मजबूत तैयारी -
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले दूसरे ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप में अपना खिताब बचाने के लिए इस बार मजबूत तैयारी करनी होगी।

धोनी दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इसबार फाइनल में ले जाने में असफल रहे जबकि पिछले संस्करण में उनकी टीम उपविजेता रही थी।

धोनी की चेन्नई टीम को शनिवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों छह विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा।

धोनी की टीम को इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन गत वर्ष सातवें स्थान पर रही बेंगलूर की टीम ने चेन्नई की चुनौती को आसानी से ध्वस्त कर दिया। धोनी यदि अपने खुद के और आत्ममंथन करें तो वह पाएंगे कि उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया ।

खुद धोनी भी पूरे टूर्नामेंट में अपने फॉर्म को लेकर जूझते रहे और कुछ मैचों में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पार्थिव पटेल को भी सौंप डाली, जबकि यह माना जाता है कि धोनी जब विकेट के पीछे खड़े होते हैं तो गेंदबाजों को गेंद डालने के लिए प्रेरित करते हैं। जो धोनी के प्रमुख हथियार हैं, वह भी प्रदर्शन अच्छा नहीं कर सके।

सेमीफाइनल में नहीं पहुँच सकी राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान मात्र दो तीन मैचों में ही अपनी चमक दिखा पाए जबकि इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।


दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल भारतीय ओपनिंग जोड़ी वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी आईपीएल-2 में अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया। दिल्ली की टीम को सेमीफाइनल में गत वर्ष आठवें स्थान पर रही डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम से पराजय का सामना करना पड़ा।