• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ऑलराउंड खेल से मिली जीत:सचिन

ऑलराउंड खेल से मिली जीत:सचिन -
सचिन तेंडुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स को लगातार तीन हार के बाद मिली जीत के लिए टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को श्रेय दिया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि राहुल द्रविड़ का महत्वपूर्ण मोड़ पर रन आउट होना टीम को महॅगा पड़ा।

मुंबई ने आज यहाँ रॉयल चैलेंजर्स को 16 रन से पराजित करके चौथे मैच में पहली जीत दर्ज की थी। कप्तान तेंडुलकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले जीन पाल डुमिनी (नाबाद 59) और अजिंक्या रहाणे (नाबाद 62) की जमकर तारीफ करते हुए मैच के बाद कहा कि टीम ने इसके लिए काफी मेहनत की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले।

तेंडुलकर ने कहा कि हमें इस जीत की सख्त जरूरत थी। जेपी और अजिंक्या का शुक्रिया अदा करना होगा, जिन्होंने बेहतरीन पारियाँ खेलीं। हमारे गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि हमने खेल के सभी विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन किया और ऑलराउंड खेल से हमें यह जीत मिली। लगातार तीन हार से सभी खिलाड़ियों की तरह हम भी बेहतर पक्ष पर ध्यान दे रहे थे। जब हम पिछली बार (पहले आईपीएल) वापसी कर सकते थे तो फिर इस बार क्यों नहीं कर सकते थे।

कुंबले ने हार का जिम्मा अपने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा जो लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने कहा कि राहुल का रन आउट होना हमारे लिए घातक साबित हुआ। वह हमारे लिए महत्वपूर्ण विकेट था।

कुंबले ने कहा कि इस विकेट पर प्रति ओवर नौ-दस रन बनाए जा सकते थे लेकिन हमने शुरू में कई विकेट गँवा दिए। मार्क बाउचर ने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन तब हमें बहुत अधिक रनों की जरूरत थी।

टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे डुमिनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारा स्कोर (दो विकेट पर 157 रन) चुनौतीपूर्ण था। इस पिच पर 160-170 रन बन सकते थे लेकिन हम जीते और आखिर में जीत ही मायने रखती है।