आसान नहीं था 150 रन का लक्ष्य:सहवाग
इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था।सहवाग ने कहा कि सेंट जॉर्ज पार्क की पिच सपाट नहीं थी और बल्लेबाजों को इस पर खासी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी। गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। तेजी से खेलना मुमकिन नहीं था लेकिन हमने फिर भी लक्ष्य हासिल कर लिया।सहवाग ने श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान की भी तारीफ की जिन्होंने 47 गेंद में 67 रन बनाकर दिल्ली को शुरुआती झटकों से निकाला। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआती विकेट जल्दी गँवा दिए। मैं और गौतम ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन दिलशान ने कमी पूरी कर दी। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन ने लगातार चौथी हार पर दु:ख जताया लेकिन युवा खिलाड़ियों पंकजसिंह और स्पिनर केपी अपन्ना के प्रदर्शन से वे संतुष्ट थे।