• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आरपी सिंह ने वॉर्न को पीछे छोड़ा

आरपी सिंह ने वॉर्न को पीछे छोड़ा -
डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न को पछाड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

आरपी सिंह ने कल मुंबई इंडियन्स के खिलाफ दो विकेट लेकर आईपीएल के दोनों सत्रों में अपने विकेट की संख्या 30 पर पहुँचाई और इस तरह से वह इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

वॉर्न के नाम पर 28 विकेट दर्ज हैं। बाएँ हाथ के गेंदबाज आरपी सिंह ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे चरण में 15 विकेट हासिल करके 'परपल कैप' पर कब्जा जमा रखा। उन्होंने पहले सत्र में भी उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच वॉर्न ने पिछली बार 19 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन इस बार अभी तक वह सिर्फ नौ विकेट ही झटक सके हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के पीयूष चावला और इरफान पठान दोनों के नाम पर 25-25 विकेट दर्ज हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के एल्बी मोर्कल 19 मैचों में 24 विकेट हासिल कर पाँचवें स्थान पर हैं।