आईपीएल घरेलू टूर्नामेंट नहीं-वाडेकर
भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग को भारत का घरेलू टूर्नामेंट बताना एक मजाक से ज्यादा कुछ भी नहीं है।वाडेकर ने कहा कि कोई हमें यह बताए कि आईपीएल किस तरह से घरेलू टूर्नामेंट है। प्रतियोगिता के आठ टीमों में से चार के कप्तान विदेशी खिलाड़ी हैं और कोच भी विदेशियों को ही नियुक्त किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ियों के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया है। टीमों के फ्रेंचाइजियों ने वीवीएस लक्षमण, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को कप्तानी से हटा दिया।पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को टीम से खराब प्रदर्शन का बहाना बनाकर कप्तान शेन वार्न ने टीम से निकाल दिया है। भारतीय कोच की जगह विदेशी कोच नियुक्त किए जा रहे हैं। ऐसे में यह कहना कि आईपीएल एक घरेलू टूर्नामेंट है, एक मजाक से ज्यादा कुछ भी नहीं है।वाडेकर ने कहा कि टूर्नामेंट के दस महँगे खिलाड़ियों में से सात विदेशी हैं। आईपीएल बस इस मामले में घरेलू है कि पैसा भारत का है और उसे विदेशी यहाँ से ले जा रहे हैं।