सुपर किंग्स ने डेयरडेविल्स को हराया
बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद स्पिनर शादाब जकाती की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से हराकर तीसरी जीत दर्ज की। जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। घायल कप्तान वीरेंद्र सहवाग की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे डेविड वार्नर ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेलते हुए 52 और दिनेश कार्तिक ने 52 रन बनाए।इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। मैन ऑफ द मैच जकाती ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए। इस हार के बाद दिल्ली के अब छह मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। वहीं पिछले साल की उपविजेता महेंद्रसिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के सात मैचों में तीन जीत के बाद सात अंक हो गए हैं। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और चौथे ही ओवर में कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर (13) पैवेलियन लौट गए। रैना ने सुदीप त्यागी की गेंद पर उनका कैच लपका। अगली गेंद पर डिविलियर्स के बोल्ड होने से दिल्ली को एक और करारा झटका लगा, जिससे टीम उबर नहीं सकी। दिलशान ने वार्नर के साथ कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन जकाती ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। दिल्ली का स्कोर सातवें ओवर में तीन विकेट पर 53 रन था। वार्नर और कार्तिक ने ऐसे में 74 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की। इस साझेदारी को भी जकाती ने तोड़ा जब वार्नर 51 रन (40 गेंद) बनाकर आउट हो गए। कार्तिक को जकाती ने तीसरा शिकार बनाकर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। प्रदीप सांगवान (0) के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया। बाकी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके।इससे पूर्व चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (30) और मुरली विजय (14) के विकेट जल्दबाजी में गिरने से छठे ओवर में स्कोर दो विकेट पर 53 रन रह गया। विजय आईपीएल में अपने पहले मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और पाँचवें ओवर में नेहरा का शिकार हुए। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले हैडन ने शुरुआत काफी आक्रामक की, लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। वे 19 गेंद में 30 रन बनाने के बाद प्रदीप सांगवान की गेंद पर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे। हैडन ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।दस ओवर में तीन विकेट पर 77 रन बनाने के बाद चेन्नई ने अगले पाँच ओवर में 57 रन बनाए। सुरेश रैना इसी दौरान 32 रन बनाकर आउट हुए। एस. बद्रीनाथ ने 11वें और 12वें ओवर में दो छक्के और दो चौके जड़े। भाटिया ने उनके और रैना के बीच 41 गेंद में 66 रन की तीसरे विकेट की साझेदारी को तोड़ते हुए रैना को आउट किया। मिडविकेट सीमा पर तिलकरत्ने दिलशान ने उनका कैच लपका। रैना ने 21 गेंदों का सामना करके दो चौके और दो छक्के लगाए।वहीं बद्रीनाथ को भाटिया ने एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। बद्रीनाथ ने 34 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन जोड़े। एलबी मोर्कल (04) 16वें ओवर में नेहरा का शिकार हुए। दिल्ली के आशीष नेहरा और डर्क नानेस ने तीन तीन विकेट हासिल किए। प्रारंभ में डेयरडेविल्स के कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।