मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. युवराज ने मारा 200वाँ छक्का
Written By वार्ता

युवराज ने मारा 200वाँ छक्का

युवराजसिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराजसिंह ने आईपीएल के दूसरे संस्करण का 200वाँ छक्का मारने का श्रेय हासिल कर लिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में अनिल कुंबले की गेंद पर इस सीजन का 200वाँ छक्का मारा।

सीजन के 24वें मैच में जाकर छक्कों ने 200 का आँकड़ा छू लिया। युवराज ने इस मैच में 34 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम यह मैच आठ रन से हार गई।

युवराज ने कुंबले की गेंद पर अपना चौथा छक्का उड़ाकर अर्द्धशतक पूरा किया था, लेकिन अगली ही गेंद पर युवराज को कुंबले ने जैक्स कैलिस के हाथों कैच कराकर अपना बदला चुका लिया।

हैट्रिक और हार्ट ब्रेक युवराज ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक मैच में हैट्रिक लेने और अर्द्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। युवराज ने रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ यह यादगार उपलब्धि हासिल की, मगर अपने इस शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के बावजूद युवराज को इस बात का गहरा अफसोस रहा कि उनकी टीम यह मैच जीत नहीं सकी।