बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अंक तालिका में ऊपर चढ़ी है। इस प्रदर्शन से उत्साहित टीम के मालिक विजय माल्या ने दावा किया कि उनकी टीम में दूसरी इंडियन प्रीमियर लीग जीतने की क्षमता है।
आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही टीम के मालिक माल्या ने कहा मैं सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि हमारे अंदर अच्छा खेलने की प्रतिभा और प्रतिबद्धता है। अगर इसके बल पर हम टूर्नामेंट जीतते हैं तो मैच दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति होऊँगा।
लगातार तीन जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स ने ऊँची छलांग लगाई है। माल्या का मानना है कि खेल के इस प्रारूप में किसी भी टीम को कमतर आँकना उचित नहीं होगा।
माल्या ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा जो हार रहे हैं, उन्हें कमतर मत आँकिए। यहाँ तक कि जो टीमें अपने सभी मैच जीत रही हैं, वे भी हारेंगी और फिर औसत का नियम लागू होगा।
हाँ हम कुछ मैच हारे और अब हमने वापसी की है। हम अब प्रेरित हैं और इस लय को जारी रखने का प्रयास करेंगे।