• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बड़ी भूमिका निभा सकते हैं लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण डेक्कन चार्जर्स एडम गिलक्रिस्ट
वीवीएस लक्ष्मण के बल्ले ने भले ही अब तक रन नहीं उगले हों, लेकिन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को पूरा भरोसा है कि हैदराबाद का यह बल्लेबाज वापसी करेगा और आगामी मैचों में बड़ी भूमिका निभाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सत्र में टीम की कप्तानी करने वाले लक्ष्मण ने पहले मैच में दस रन बनाए जबकि बेंगलुरु रायल्स चैलेंजर्स के खिलाफ मात्र पाँच रन बनाकर पैवेलियन लौटे लेकिन गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि देखिए, मैं इससे चिंतित नहीं हूँ। आज उनकी पारी में काफी जज्बा दिखा। वे किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह बेताब हैं कि टीम में अपनी भूमिका निभाएँ। अभी तो शुरुआत है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे टीम को आगे तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।