मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (17:20 IST)

ब्रेक में कुछ गलत नहीं:सिद्धू

नवजोतसिंह सिद्धू
सचिन तेंडुलकर भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान पारी के ब्रेक की आलोचना कर रहे हों लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिद्धू का कहना है कि सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर इससे मदद ही मिलेगी।

सिद्धू ने कहा कि भले ही इस पहल का कारण व्यावसायिक हित रहा हो लेकिन उनका मानना है कि इस प्रयोग में कोई बुराई नहीं है। ट्वेंटी-20 क्रिकेट का लघुतम स्वरूप है, जिसमें मैदान पर रणनीति पर अमल करने में समय चाहिए। दस ओवर के बाद मिलने वाला ब्रेक उपयोगी साबित हो सकता है बशर्ते सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

कई पूर्व क्रिकेटरों ने आईपीएल की इस पहल की आलोचना करते हुए इसे पैसा कमाने का जरिया बताया लेकिन सिद्धू ऐसा नहीं मानते।
उन्होंने कहा ‍क‍ि व्यावसायिक हित से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इस ब्रेक में टीम मैच हालात को समझते हुए नई रणनीति बना सकती है।

आईपीएल के दूसरे चरण में पसंदीदा टीम के बारे में सिद्धू ने कहा कि वह शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स का समर्थन करते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स भी खिताब की दावेदार हैं।

आईपीएल में कमेंट्री की कमी महसूस किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा कि मुझे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती। मैं काफी कमेंट्री कर चुका हूँ, जिससे दक्षिण अफ्रीका में कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं बन पाने का मुझे कोई मलाल नहीं है।

सिद्धू का मानना है कि भारतीय टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप खिताब बरकरार रख सकती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और इसमें काफी बढ़िया तालमेल है।