रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स 7 विकेट से विजयी

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स 7 विकेट से विजयी -
इंडियन प्रीमियर लीग में आज ‍बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स नदिल्लडेयरडेविल्ो 7 विकेहराकसेमीफाइनमेपहुँचनसंभावनाओो ‍कायरखहै

दिल्ली नटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करतहुए 20 ओवमें 7 विकेनुकसार 134 बनाएजवामेबेंगलुरे 19 ओवरोमें 3 विकेनुकसार 135 बनातहुमैच 7 विकेजीलिया। 'मैफ द मैच' जैक्कैलिस 58 मार्बाउचर 10 बनाकनाबारहे

जीलिए 135 रनोआसालक्ष्पीछकरनउतरबेंगलुरू टीपहलविकेरॉबिउथप्पा (1) गिरा, जिन्हेनेहरगेंदिनेकार्तिलपकापहलमैखेरहयोगेनागराहुद्रविड़ (38 ) अपनगेंलपलियानायदूसरसफलतरोटेलर (25) रूमेमिली, जिनककैसीमरेखविटोरलपकाइसकबाजैक्कैलिअपनजौहदिखलाटीजीदिलाकवापलौटेकैलिे 58 नाबापारखेली


दिल्लपारमेदिनेकार्तिक 31 रनोसाटॉस्कोररहे, जबकि डिविलियर्स 28 बनानमेकामयारहथेप्रवीकुमाे 30 देकर 3 कुंबले 24 देकर 2 विकेलिए

दिल्लशुरुआबेहखरारहप्रवीण कुमार ने पहले ही ओवर में दिल्ली के दो विकेट धराशायी कर दिए। प्रवीण कुमार ने पहले कप्तान वीरेन्द्र सहवाग को स्क्वेयर लेग पर टेलर के हाथों कैच करवाया। तब सहवाग का खाता भी नहीं खुला था। प्रवीण की अगली गेंद पर मिथुन मिन्हास चूके और स्लिप में उछले कैच को लपकने में जैक्स कैलिस ने कोई गलती नहीं की।

दिल्ली के खाते में केवल एक रन ही जुड़ा था कि दो विकेट पैवेलियन कूच कर गए थे। बाद में गंभीर और डिविलियर्स ने स्थिति संभाल ली लेकिन जब गंभीर 27 रन पर थे, तब कैलिस की गेंद पर टेलर ने उनका कैच लपक लिया।

डिविलियर्स (28) वांडर मर्व की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि मैकडोनाल्ड (3) को कुंबले अपना शिकार बनाया। दिल्ली की टीम 15 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद सिर्फ 90 रन ही बना सकी थी। बाद में दिनेश कार्तिक चले और 31 रन बनाकर आउट हुए। वाय. नागर ने 18 रनों का योगदान दिया। माहरुफ 18 और डेनियल विटोरी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही अपने खाते में जमा कर सकी थी।

बेंगलुरु को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था। उधर दिल्ली डेयरडेविल्स की सेहत पर हार-जीत के निर्णय का कोई असर इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह पहले ही सेमीफाइनल की सीट बुक कर चुका था। यही कारण है कि उसने इस मैच को किसी भी मोड़ पर गंभीरता से नहीं लिया।

आईपीएल की अंक तालिका
मैच का स्कोर कार्ड