• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फ्लावर ने आईपीएल पर दोष मढ़ा

इंग्लैंड
इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर और वेस्टइंडीज के उनके समकक्ष जॉन डायसन ने बुधवार को लार्ड्स में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम अभ्यास प्रभावित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को दोषी ठहराया है।

कप्तान क्रिस गेल के आईपीएल से देर से लौटने के चलते डायसन नाराज थे, जबकि फ्लावर ने कहा कि केविन पीटरसन, पॉल कोलिंगवुड और रवि बोपारा की तैयारी पूरी नहीं है, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी-20 लीग खेल रहे थे।

बीबीसी ने फ्लावर के हवाले से कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तुलना में उनकी तैयारी पूरी नहीं है, इसमें कोई शक नहीं है। पीटरसन ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के लिए छह मैच खेले, जबकि बोपारा ने किंग्स इलेवन के पाँच मैचों में हिस्सा लिया।

कोलिंगवुड को दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिसका मतलब यह हुआ कि वे वेस्टइंडीज में तीन अप्रैल को इंग्लैंड के अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं।