मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. पठान ने हमसे मैच छीना-सहवाग
Written By भाषा

पठान ने हमसे मैच छीना-सहवाग

दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स को अपनी टीम पर पाँच विकेट से जीत दिलाने का पूरा श्रेय यूसुफ पठान को देते हुए कहा कि दाएँ हाथ का यह बल्लेबाज मैदान पर उतरा और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से मैच उनकी जद से बाहर कर दिया।

सहवाग ने मैच के बाद कहा कि नहीं, आप इसकी शिकायत नहीं कर सकते। हाँ हमने कुछ कैच छोड़े और यह महँगे साबित हुए, लेकिन जब कोई बल्लेबाज ऐसे खेल रहा हो तो आप कुछ नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि यूसुफ मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियाँ उड़ा दी, विशेषकर मुझे यह उम्मीद नहीं थी कि विटोरी इतने रन देगें। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन यूसुफ पठान ने उनसे पार पा लिया।

डेयरडेविल्स टीम की सहवाग और गौतम गंभीर की आक्रामक सलामी जोड़ी अब तक अपने रंग में नहीं दिखी है और दिल्ली के कप्तान ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए चिंता का सबब है।

उन्होंने कहा कि हमें 160 से 170 रन बनाने की उम्मीद थी। लेकिन हमारे लिए चिंता का सबब यह है कि शीर्ष क्रम में मैं और गौतम अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि 143 रन के लक्ष्य को बचाया जा सकता था।

रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने भी पठान की तारीफ की और कहा कि उनकी पारी ने गत चैम्पियन टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने ग्रीम स्मिथ की भी तारीफ की।

वार्न ने कहा कि ग्रीम स्मिथ ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया, उसने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की लेकिन यूसुफ आज बेजोड़ था। उन्होंने कहा कि आज की जीत टीम प्रयास का नतीजा है और भविष्य के मैचों में इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा।

मैन ऑफ द मैच पठान ने कहा कि वे किसी विशेष योजना के साथ बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे और उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। उन्होंनकहा कि हाँ मैं गेंद को काफी अच्छी तरह मार रहा था, लेकिन मैंने किसी गेंदबाज को निशाना नहीं बनाया। मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला।