...तभी द.अफ्रीका जाऊँगा-शाहरुख
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम की लगातार हार से निराश हैं और उन्होंने कहा है कि टीम के जीत की लय पकड़ने पर ही वे वापस दक्षिण अफ्रीका जाएँगे।शाहरुख की टीम ने अब तक छह मैच खेले और उसने केवल एक में जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है।शाहरुख को पूर्व कार्यक्रम के अनुसार आम चुनाव में वोट डालने के लिए स्वदेश लौटना था और फिर वापस जाना था, लेकिन अब उन्होंने कहा कि वे वापस जाकर प्रत्येक हार के बाद निराशा का हिस्सा नहीं बनना चाहते।उन्होंने कहा कि अगर वे अच्छा खेलेंगे तो मै वापस जाऊँगा, नहीं तो मुंबई में ही रहूँगा। खान ने स्वीकार किया कि मुझे बहुत बुरा लगता है, जब मेरी टीम नहीं जीतती है और मैं इस निराशा का हिस्सा नहीं बनना चाहता।इंडियन प्रीमियर लीग के इस दूसरे सत्र के शुरू से शहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स विवाद में चल रही है जब टीम के कोच जॉन बुकानन की कई कप्तान की थ्योरी चर्चा का विषय बन गया था। इस बयान पर टिप्पणी करने के कारण शाहरुख को महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर से माफी तक माँगनी पड़ी थी।टीम प्रबंधन ने पिछले कप्तान सौरव गांगुली को हटाकर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम को कप्तान बना दिया। अभी तक मैचों में गांगुली के मुकाबले मैक्कुलम का प्रदर्शन कमजोर माना जा रहा है और इसीलिए अब गांगुली को फिर से कप्तान बनाए जाने की माँग भी उठने लगी है।