• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सेंचुरियन (भाषा) , बुधवार, 13 मई 2009 (09:45 IST)

जीत से बढ़कर कुछ नहीं : तेंडुलकर

जीत से बढ़कर कुछ नहीं : तेंडुलकर -
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से शिकस्त देने के बाद कहा कि जीत से बढ़कर कुछ नर्हीं क्योंकि इससे खिलाड़ी सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को प्रेरित होते हैं।

मुंबई ने कल यहाँ पंजाब को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को जगाए रखा है।

मैच के बाद तेंडुलकर ने कहा जीत से बढ़कर और कुछ नहीं होता। जब आप जीतना शुरू करते हो तो आपकी बॉडी लैंग्वेज भी अलग होती है, आपका जज्बा भी अलग हो जाता है और आज ऐसा ही हुआ।

तेंडुलकर खुश थे कि उनके स्पिनरों और क्षेत्ररक्षकों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा जीत का श्रेय उन्हें दिया। उन्होंने कहा हमने दूसरे हाफ में अच्छी गेंदबाजी की। हरभजन और जे पी डुमिनी इन दोनों ने हमें मैच में वापसी करायी और कुछ शानदार कैच लपके। हमें लगातार विकेट मिलते रहे और यही हमारी जीत का राज था।

मैन ऑफ द मैच हरभजन सिंह भी अपने प्रदर्शन से खुश थे क्योंकि उन्होंने चार ओवर में महज नौ रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। उन्होंने कहा मैं इस प्रदर्शन से खुश हूँ। हमने शानदार क्षेत्ररक्षण किया। यह हम दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला था और खुश हूँ कि हम जीतने वाली टीम रहे।

इस ऑफ स्पिनर ने कहा पहले दो गेंदों ने लय तय की। मैं बल्लेबाजों से दूर गेंद स्पिन कराने की कोशिश कर रहा था और यह कारगर साबित हुई। आज हमने जैसा प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूँ।

वहीं हारने वाली टीम के कप्तान युवराज सिंह ने शिकस्त का जिम्मेदार खराब बल्लेबाजी को ठहराया। उन्होंने कहा हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। सन्नी (सोहाल) के अलावा किसी ने भी 20वें ओवर तक बल्लेबाजी की कोशिश नहीं की। हम अच्छा स्कोर नहीं बना सके। हमें कम से कम 150 रन की जरूरत थी।

पंजाब के इस धुरंधर ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की।
युवराज ने कहा हरभजन,डुमिनी और लसिथ मलिंगा ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमें रन बनाने का मौका नहीं दिया। इसके बाद ड्वेन ब्रावो ने शानदार पारी खेली।