रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. विशेष आलेख
Written By WD

आईपीएल: दौड़ में कौन है आगे

आईपीएल: दौड़ में कौन है आगे -
आईपीएल में चौके छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में रन बनाने से लेकर शून्य पर आउट होने तक की दौड़ में कौन कहाँ है।

सबसे ज्यादा रन- डेयरडेविल्स के बाएँ हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर 500 रनों का आँकड़ा पार करने वाले आईपीएल के एकमात्र बल्लेबाज हैं। 12 मैचों की इतनी ही पारियों में गंभीर ने 504 रन बनाए हैं। उन्हीं की टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग अब तक 385 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। राजस्थान रॉयल्स के शेन वाटसन 352 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।

उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर- आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रेडान मैक्यूलम के 158* रनों की पारी को कौन भूल सकता है। यही आईपीएल में अब तक सर्वाधिक स्कोर है। दूसरे और तीसरे स्थान पर एंड्रयू सायमंड और माइकल हसी हैं। जिन्होंने क्रमश: 117* और 116* रनों की पारियाँ खेली हैं।

शतक- इस टूर्नामेंट में अब तक पाँच श‍तक लगाए गए हैं। मैक्यूलम (158*), सायमंड (117*), माइकल हसी (116*), सनथ जयसूर्या (114*) और एडम गिलक्रिस्ट (109*) के शतक जमाए हैं। इनमें एक खास बात यह है कि जिन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं, वे नाबाद रहे हैं।

सबसे ज्यादा शून्य पर आउट- प्रज्ञान ओझा, रिकी पोंटिंग, प्रवीण कुमार, राहुल द्रविड़, डेविड हसी और वीरेंद्र सहवाग ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस टूर्नामेंट में अब तक दो-दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

सबसे ज्यादा छक्के- आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे सनथ जयसूर्या और वीरेंद्र सहवाग शीर्ष पर हैं। दोनों बल्लेबाज अब तक 20-20 छक्के लगा चुके हैं। डेविड हसी (17 छक्के), एडम गिलक्रिस्ट (16 छक्के) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

सबसे ज्यादा चौके- गौतम गंभीर अब तक 65 चौके मारकर पहले स्थान पर हैं, जबकि सहवाग 43 और जयसूर्या 42 चौके लगाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

नोट- े आँकड़े किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच 21 मई को होने वाले मुकाबले से पहले के हैं।