गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Yashasvi Jaiswal breaks IPL record for fastest half-century; smashes fifty in 13 balls in absolute freak show vs KKR
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मई 2023 (23:40 IST)

यशस्वी जायसवाल ने IPL में रचा इतिहास, 13 गेंदों पर जड़े 50 रन, राजस्थान को दिलाई रॉयल जीत

यशस्वी जायसवाल ने IPL में रचा इतिहास, 13 गेंदों पर जड़े 50 रन, राजस्थान को दिलाई रॉयल जीत - Yashasvi Jaiswal breaks IPL record for fastest half-century; smashes fifty in 13 balls in absolute freak show vs KKR
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छू लिया। यह आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक है जबकि इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम को कोलकाता पर 9 विकेट से शानदार जीत भी दिलवाई। यशस्वी 98 रनों पर नाबाद रहे।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल के 4 विकेट के बाद यशस्वी जायसवाल की 47 गेंद में 98 रन की नाबाद पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
13 – यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता,2023
14 – केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2018
14 – पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का फैसला सही साबित हुआ और उनके गेंदबाजों ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। जवाब में रॉयल्स ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 13.1 ओवर में 151 रन बनाए।
 
जायसवाल शतक से 2 रन से चूक गए और 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 29 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
 
केकेआर के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और रॉयल्स का एकमात्र विकेट जोस बटलर (0) के रूप में गिरा जो रन आउट हुए थे।
 
इस जीत के बाद अब रॉयल्स 12 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि केकेआर 12 मैचों में 10 अंक लेकर दस टीमों में 7वें स्थान पर है और प्लेआफ की उसकी राह विकट हो गई है।
 
इससे पहले चहल (187 विकेट) ने अपनी दूसरी ही गेंद पर केकेआर के कप्तान नितिश राणा को आउट करके ड्वेन ब्रावो (183) का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
 
चहल ने बीच के ओवरों में 3 गेंद में 2 विकेट लेकर केकेआर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर (57) और शार्दुल ठाकुर (एक) को पवेलियन भेजा। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह (16) का भी विकेट लिया। इस सत्र में भी उनके सर्वाधिक 21 विकेट हो गए हैं।
 
केकेआर के बल्लेबाजों ने अपने घरेलू दर्शकों को पूरी तरह निराश किया और अय्यर को छोड़कर कोई नहीं चल सका।
 
अय्यर ने एक समय 12 गेंद पर 2 रन बनाए थे लेकिन फिर हाथ खोलते हुए 39 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। वे चहल की एक गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच देकर आउट हुए ।
 
आंद्रे रसेल 5वें नंबर पर उतरे लेकिन 10 गेंद में दस रन बनाकर केएम आसिफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे।
 
9 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 58 रन था। वेंकटेश ने इसके बाद आर अश्विन को 2 छक्के लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की । राणा ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दस ओवर के बाद स्कोर 76 रन कर दिया ।
 
इससे पहले पावरप्ले के भीतर 2 शानदार कैच से रॉयल्स ने दबाव बना लिया । पहले छह ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 37 रन था ।
 
दोनों विकेट बोल्ट के ओवरों में गिरे जो वापसी वाले मैच में प्रभावी रहे और तीन ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। पहले शिमरोन हेटमायेर ने तीसरे ओवर में जैसन रॉय का शानदार कैच लपका। इसके बाद संदीप शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर पांचवें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को रवाना किया। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
युजवेंद्र चहल ने किया कमाल, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ बनें IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज