• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Suresh Raina feels Srilanka Cricket will be thankful to MS Dhoni for grooming Pitharana
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (15:51 IST)

रैना ने क्यों कहा श्रीलंका क्रिकेट को कहना चाहिए महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया

रैना ने क्यों कहा श्रीलंका क्रिकेट को कहना चाहिए महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया - Suresh Raina feels Srilanka Cricket will be thankful to MS Dhoni for grooming Pitharana
मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुरेश रैना ने अपने दोस्त और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में कहा कि बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंका क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि माही ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक नया जूनियर लसिथ मलिंगा दे दिया है। उनका इशारा मथीश पथिराना की ओर था।

दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह एक्शन वाले 20 साल के इस गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गये। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने  युवा तेज गेंदबाज मथीश पथिराना को श्रीलंका क्रिकेट के लिए शानदार कौशल करार देते हुए शनिवार को कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना चाहिये।
धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि ‘स्लिंग’ एक्शन वाले गेंदबाजों को चोटिल होने का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने पाथिराना और श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशासकों को उन्हें खेल के सभी प्रारूपों में खेलने के खिलाफ आगाह किया।

धोनी ने कहा, ‘‘ जिन गेंदबाजों का एक्शन जटिल होता है बल्लेबाजों के लिए उसकी गेंदों को पढ़ना मुश्किल होता है। पथिराना की बात करें तो उसकी निरंतरता और तेजी उसे खास बनाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए, उसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिये। वह केवल आईसीसी टूर्नामेंट ही खेल सकता है। वह युवा है और वह श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए काफी अहम साबित होगा। पिछली बार वह यहां आया था तब काफी दुबला था लेकिन अब थोड़ा मजबूत हो गया है।’’
धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने  हालांकि खुलासा किया कि वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टीम की बैठक में उनके मत से मेल खाने वालों की संख्या कम थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टॉस के फैसले को लेकर पशोपेश में था, मैं पहले बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन टीम ने बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अगर किसी तरह का भ्रम होता है तो हम बैठकर इसके बारे में बात करते हैं। मुझे लगा कि विकेट धीमा हो जाएगा और इसके पीछे यही कारण था, और अगर बारिश भी आती है तो मैच का अधिकांश हिस्सा हो चुका होता।

धोनी ने कहा कि टीम के लिए यह जीत अहम  है क्योंकि इससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी।मैच में पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 139 रन बनाये। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17.4 ओवर में 140 बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

मुंबई के कप्तान रोहित से जब टीम की हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हमने हर विभाग में गलती की। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, स्कोर बोर्ड पर इतने रन नहीं बना सके जिससे गेंदबाज को मैच निकालने का मौका मिलता। हमारे लिए यह बल्लेबाजी में खराब दिन था।

पारी का आगाज करने के बजाय तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमने वही किया जो हमें सहज लगा। तिलक वर्मा के टीम में नहीं होने से हम चाहते थे कि स्पिन के खिलाफ बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर रहे लेकिन ऐसा नहीं हो सका हमने 16 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।’’
ये भी पढ़ें
गुरु के छुए चरण फिर कोहली ने बनाए 7000 रन, वीडियो हुआ वायरल