मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad halts at a whisker short of double ton against Delhi Capitals
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (22:01 IST)

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चमके हैदराबाद के बल्लेबाज, बनाए 197 रन

IPL 2023
DCvsSRH सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (67) और हेनरिक क्लासेन (53 नाबाद) के शानदार अर्धशतकीय प्रहार की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 197 रन का स्कोर खड़ा किया।

अरूण जेटली स्टेडियम पर टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। एक छोर पर मंयक अग्रवाल (5),राहुल त्रिपाठी (10),एडन मार्कम (8) और हेरी ब्रुक (0) का विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर पर अभिषेक ने संयम का परिचय देते हुये दिल्ली के गेंदबाजों का सामना किया। अक्षर पटेल की गेंद पर वार्नर के हाथों आउट होने से पहले अभिषेक ने 36 गेंदो में 12 चौके और एक छक्के की मदद से उपयोगी पारी खेली।
अभिषेक के आउट होने के बाद एक छोर पर जमे क्लासेन ने दिल्ली के गेंदबाजों की पिटाई चालू रखी । उन्होने मात्र 27 गेंदो की नाबाद पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये।मिचेल मार्श 27 रन पर चार विकेट लेकर दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुये जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को एक एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
खराब दौर से जूझ रही मुंबई के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की चुनौती