शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sanju Samson fined 12 Lakh rupees for slow over rate agaisnt Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (15:45 IST)

बल्लेबाजी में फिर डक पर आउट हुए संजू सैमसन, बतौर कप्तान लगा 12 लाख का जुर्माना

बल्लेबाजी में फिर डक पर आउट हुए संजू सैमसन, बतौर कप्तान लगा 12 लाख का जुर्माना - Sanju Samson fined 12 Lakh rupees for slow over rate agaisnt Chennai
चेन्नई: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।आईपीएल में धीमी ओवर गति फिर से बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि अधिकतर मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं।

आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘ यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’राजस्थान में आखिरी गेंद तक खिंचे इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराया था। राजस्थान की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जबकि चेन्नई को इस सत्र में अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई के खिलाफ बतौर कप्तान तो संजू सैमसन ने जीत हासिल कर ली लेकिन बतौर बल्लेबाज यह सत्र वैसा ही जा रहा है जैसा पिछले कुछ सत्रों में रहा है। पहले मैच में विस्फोटक पारी खेलने के बाद संजू सैमसन 2 मैचों में डक पर आउट हो चुके हैं। चेन्नई से पहले दिल्ली के खिलाफ भी वह अपना खाता नहीं खोल पाए थे।जडेजा ने रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (00) को बोल्ड किया।

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में तीन रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया।

रॉयल्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (50) के अर्धशतक के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना की।

रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन (25 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे। रॉयल्स के चार मैच में तीन जीत से लखनऊ सुपर जाइंट्स के समान छह अंक हो गए हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह करियर के 2 राहे पर खड़े, या तो एक्शन बदलें नहीं तो खेले सिर्फ टूर्नामेंट