उन्होंने कहा, 'मैं आईपीएल में लगातार खेल ही नहीं रहा था तो उसके बेस पर मैं कैसे टीम इंडिया में आ गया। मैंने विजय हजारे में परफॉर्म किया, रणजी ट्रॉफी में विकेट लिया। उसके बाद मुझे टीम इंडिया में जगह मिली है। 2016 में टीम इंडिया में आने के बाद मुझे लगातार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। फिर मैं कैसे मान लूं। बेस तो आपका रणजी ट्रॉफी और घरेलू टूर्नामेंट ही है।'When Jasprit Bumrah openIy denied to credit Ml for his success pic.twitter.com/r7zfy7Qw1t
— Rahul Patil (@RahulPatil7A) May 6, 2023
Bumrah and Hardik to one family pic.twitter.com/GTnEVG4Fgo
— Dark Lord ;) (@Dark_Loord_) May 6, 2023वही एक वीडियो पर हार्दिक पांड्या (JioCinema में) ने कहा "आप दो प्रकार की सफलता प्राप्त कर सकते हैं, एक है ए से बी तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों के साथ जो मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के पास थे, उन वर्ष जब हम जीते थे और दूसरा, आपके पास जीतने के लिए सबसे अच्छा संभव वातावरण हो, जो कि एक सीएसके (CSK) का प्रकार रहा है, जहां कोई भी खिलाड़ी हो, वे उनमें से सर्वश्रेष्ठ खोजते हैं और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करना मेरे लिए अधिक प्रेरणादायक है।