मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. ipl auction 2021 cheteshwar pujara csk applause
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (17:37 IST)

IPL Auction 2021 : 7 साल बाद IPL नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा, तालियों के साथ हुआ अभिवादन (Video)

IPL Auction 2021 : 7 साल बाद IPL नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा, तालियों के साथ हुआ अभिवादन (Video) - ipl auction 2021 cheteshwar pujara csk applause
चेन्नई। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की गुरुवार को 7 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी हुई जब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने यहां आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 50 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य पर खरीदा।
 
पुजारा पिछली बार इस लुभावनी टी-20 लीग में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे जिसे अब पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है।
 
पिछले कुछ टूर्नामेंटों में किसी भी फ्रेंचाइजी ने पुजारा को नहीं खरीदा था लेकिन इस बार नीलामी में बिकने के बाद 33 साल के इस खिलाड़ी ने ट्वीट किया- भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद। इसे लेकर उत्सुक हूं।
 
पुजारा ने पिछले महीने भरोसा जताया था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वे निश्चित तौर पर अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
 
सीएसके ने जब पुजारा को खरीदा तो हॉल में मौजूद सभी लोगों ने तीन बार की चैंपियन टीम की इसके लिए सराहना करते हुए तालियां बजाई।
 
सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा कि हम नीलामी हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ लीजेंड चेतेश्वर पुजारा का स्वागत करते हैं।
 ALSO READ: IPL 2021 नीलामी के टॉप 5 महंगे खिलाड़ी, जिन पर हुई धनवर्षा
पुजारा टेस्ट मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन वे अपने इस प्रदर्शन को सीमित ओवरों के प्रारूप में दोहराने में नाकाम रहे हैं।
 
पुजारा ने 83 टेस्ट में 6227 रन बनाए हैं जबकि 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर सिर्फ 51 रन दर्ज हैं। उन्होंने कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
 
 दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 30 आईपीएल मैचों में 99.74 के स्ट्राइक रेट और 20.53 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल चुके हैं। (भाषा)