गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Corona positive Hussey and Balaji brought to chennai in air ambulance in
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 मई 2021 (16:03 IST)

Corona संक्रमित हसी और बालाजी अब स्वस्थ, एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाए गए

Corona संक्रमित हसी और बालाजी अब स्वस्थ, एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाए गए - Corona positive Hussey and Balaji brought to chennai in air ambulance in
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी और गेंदबाजी कोच एल बालाजी को एयर एंबुलेंस में दिल्ली से यहां लाया गया क्योंकि वे कोविड-19 से उबर गए हैं। फ्रेंचाइजी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
हसी और बालाजी कोचिंग स्टाफ के वे सदस्य थे, जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
सीएसके के अधिकारी ने कहा कि हमने हसी और बालाजी को एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाने का फैसला किया क्योंकि यहां हमारे संपर्क बेहतर हैं और हम जरूरत के समय बेहतर मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित करना चाहते हैं। अधिकारी ने साथ ही कहा कि दोनों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उनकी तबीयत ठीक है।
 
सीएसके के अधिकारी ने कहा कि हसी को देश छोड़ने के लिए कोविड नेगेटिव नतीजे का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि हसी को इंतजार करना होगा और कोविड नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह भारत से जा सकते हैं। जब उनका जाना सुरक्षित होगा तो हम उनके लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे।
 
अन्य खिलाड़ी मालदीव के रास्ते स्वदेश लौटेंगे : हसी के अलावा आईपीएल में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य गुरुवार को मालदीव के लिए रवाना हो गए, जहां वे आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान की अनुमति मिलने तक इंतजार करेंगे।
 
सीएसके अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने टीम के विदेशी खिलाड़ियों के चार्टर्ड विमान में जाने का इंतजाम किया है। अधिकारी ने बताया कि सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी टीम के अपने सभी साथियों के अपने शहरों के लिए रवाना होने के बाद अपने गृह नगर के लिए रवाना होंगे।
 
आईपीएल 2021 को उस समय निलंबित कर दिया गया, जब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में 4 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर शामिल थे।
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई मालदीव रवाना हुए, न्यूजीलैंड का दल शुक्रवार को जाएगा